नई दिल्ली : आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के धमाकेदार पारी ने उन्हें 11वें पायदान उपर चढ़ा दिया है। इस तरह जयसवाल के 11वें पायदान ऊपर चढ़ने से वे आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में
63वें स्थान पर पहुंचकर एक अच्छा उपलब्धि हासिल किया है। इसके अलावा रोहित शर्मा की बात की जाय तो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बदौलत वे टॉप-10 की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिए हैं। इस तरह बुधवार को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं विराट कोहली के ताजा रैंकिंग को देखा जाय तो वे 733 अंक प्राप्त करते हुए अपने रैंकिंग के 14वें स्थान पर अपने को बनाए रखने में सफल रहे हैं।
टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी 63वें स्थान पर पहुंचा
0
Share.